समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में वार्ड संख्या-29 की पार्षद के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में वार्ड संख्या-29 की पार्षद सीरीबती देवी के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निगम की महापौर अनिता राम ने किया। शोक सभा के दौरान मेयर ने बताया की सीरीबती देवी निश्चल भाव की सरल एवं शांत प्रिय महिला थी। स्व० सीरीबती देवी 95 वर्ष की थी। इनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर उप महापौर राम बालक पासवान, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल, नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धिरज कुमार शर्मा (13), गौतम कुमार (20), वार्ड पार्षद आरती कुमारी (03), निलम देवी (34), अनिल कुमार गुप्ता (04), मीना देवी (07), बबली देवी (24), बाबु नारायण चौधरी (46), जानकी देवी (08), सोनी कुमारी (40), फीरदौशी खातुन (42), शिव चन्द्र यादव (09), कमलेश कुमार कमल (35), ज्योती कुमारी (28), रंजना राज (30), रामाश्रय सहनी (38), अरूण कुमार एवं नगर निगम के सभी पदाधिकरी व कर्मी उपस्थित थे।