समस्तीपुर: एक बार सस्पेंड होने के बाद भी नहीं सुधरा लिपिक, फिर से घूस मांगते हुए वीडियो हुआ वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- घूस लेते वीडियो वायरल होने के मामले में एक बार निलंबित हो चुका पटोरी अंचल में कार्यरत लिपिक का फिर से घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। निलंबन मुक्त होने के 20 महीने के बाद उसने बीते अक्टूबर महीने में ही फिर अंचल कार्यालय पटोरी में योगदान दिया था। मात्र एक महीने बाद एक बार फिर जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस मांगने का उसका वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो शनिवार देर शाम से सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिस पर अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।
इससे संबंधित आवेदन पटोरी प्रखंड के हेतनपुर निवासी रामबाबू पंडित के पुत्र सुजीत कुमार ने एसडीओ व सीओ को देकर घूस की राशि लिपिक द्वारा पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का भी साक्ष्य उपलब्ध कराया है। पटोरी के एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने सीओ को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। आदेश के आलोक में सीओ अशोक कुमार चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही लिपिक के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वायरल हुए वीडियो की सच्चाई का Samastipur Town Media दावा नहीं करता है।
वैसे, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अंचल कर्मी एक व्यक्ति के जमीन का कागजात अपने हाथ मे लेकर दाखिल खारिज करने में कई तरह की कठिनाई बताता है। फिर किसी तरह काम कराने की बात कह पीड़ित से तत्काल एक हजार रुपये की मांग करता है, जिस पर पीड़ित कुछ रुपये देकर काम कराने और बाद में पैसा देने की बात कहता है। जिसके बाद कर्मी काम कराने का आश्वासन दे जमीन का कागजात लेकर चला जाता है।
यह वाकया अंचल कार्यालय पटोरी का है। जहां के लिपिक रविशंकर कुमार घूस मांगने के आरोप में 20 माह तक निलंबित रहे और निलंबन मुक्त होते ही फिर से खुलेआम घूस मांगने लगे। जब घूस मांगने का नया वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने नए वायरल विडियो एवं अन्य साक्ष्य की जांच का आदेश दे दिया।
पटोरी अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक रविशंकर कुमार ने 14 फरवरी 2023 को भूमि मापी के मामले में पटोरी के एक पत्रकार से घूस के रूप में 2000 रुपए की मांग की थी। जब घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ तो तत्कालीन एसडीओ ने तत्कालीन सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी। घूस मांगने की पुष्टि होने की जांच रिपोर्ट सीओ ने एसडीओ को दी। एसडीओ ने डीएम से लिपिक के निलंबन की अनुशंसा की और डीएम ने 21 फरवरी 2023 को घूसखोर लिपिक रविशंकर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बिथान प्रखंड बना दिया।
20 माह निलंबित रहने के बाद अक्टूबर 2024 में रविशंकर कुमार को विभाग ने निलंबन मुक्त कर उन्हें एक बार फिर अंचल कार्यालय, पटोरी में ही पुन: पदस्थापित कर दिया। निलंबन की बात को भूलकर वह पुन: किसी भी कार्य के लिए अंचल कार्यालय पटोरी आने वाले लोगों से खुलेआम घूस मांगने लगा। इस बार तो लिपिक रविशंकर ने हद पार कर दी। जो लोग ये कहते कि उनके पास अभी रुपया नहीं है तो वे उसे अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर देकर रिश्वत की राशि उसके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराने लगे। हेतनपुर के सुजीत कुमार ने एसडीओ को इसका साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है।
यहां देखें वायरल वीडियो :