पूर्णिया तनिष्क लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता, अबतक 16 गिरफ्तारी और 1 अंगुठी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क लूटकांड में समस्तीपुर जिले से तीन नयी गिरफ्तारी हुई है। धराए सभी तीनों आरोपी समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखोपुर गांव के रहने वाले प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह, आलोक कुमार सिंह एवं अभिषेक सिंह उर्फ करिया सिंह हैं। पुलिस ने बताया कि तनिष्क शो रूम के भीतर लूट मामले में शामिल आरोपियों को सहयोग देने तथा लूट की ज्वेलरी को बेचने में तीनों की संलिप्तता सामने आने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
समस्तीपुर जिला बल, एसटीएफ तथा पूर्णिया जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ज्वेलरी बेचने के बाद तीनों ने लूटकांड में अपराधियों को बाहर से मॉनिटरिंग कर रहे आरोपी प्रशांत गौरव को डोंगल के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन कर भुगतान किया था। साथ ही डोंगल के जरिए ही वे आपस में बातचीत किया करते थे। समस्तीपुर में जिस सीएसपी के जरिए प्रशांत गौरव को भुगतान किया गया था, उसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगा था। पुलिस ने प्रयुक्त डोंगल भी धराए तीनों आरोपियों से बरामद किया है।
बता दें कि पूर्णिया तनिष्क लूटकांड से जुड़े मामले में अब तक पुलिस ने 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 5 लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जबकि बाकी लाइनर हैं। हालांकि 3.70 करोड़ की डायमंड लूट में पुलिस अब तक महज एक हीरे की अगूंठी ही बरामद कर सकी है। आभूषण बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।
बताते चलें कि 26 जुलाई को पूर्णिया में दिनदाहड़े 7 बदमाशों ने पिस्टल के नोक पर 3.70 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले के तार बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह से जुड़े थे। जेल में बंद उसका सहयोगी पुल्लू सिंह भी शेखोपुर गांव का ही रहने वाला है। सुबोध सिंह और पुल्लू सिंह ने कई राज्यों में सोना लूटकांड की बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं।