समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विद्यापतिनगर में अध्यक्ष पद के लिये 33 उमीदवार व सदस्य सीट पर 127 ने कराया नामांकन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते चुनावी पारा परवान चढ़ने लगा है। पैक्स चुनाव के लिए यहां दूसरे चरण में मतदान होना है। तीन दिनों तक नामांकन प्रक्रिया में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अलग अलग 12 पंचायत से कुल 33 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। प्रखंड मुख्यालय पर जारीनामांकन की प्रक्रिया में कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 127 उम्मीदवारों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया हैं। इसे लेकर शनिवार को दिनभर नामांकन स्थल पर गहमा- गहमी बनी रही।

अध्यक्ष पद के लिए बढ़ौना से निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल कुमार, राम नरेश कुंवर, साहिट से निवर्तमान अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रकाश कुमार, मऊ धनेशपुर दक्षिण राम बिहारी सिंह, राजीव प्रकाश, रजनीश प्रकाश, सोठगामा से जितेंद्र कुमार राय, मुन्ना कुमार, राम बाबू राय, हरपुर बोचहा सुरेश प्रसाद सिंह,पंकज कुमार सिंह, सुबोध सिंह, बंगराहा रेणु कुमारी, बाजिदपुर से धर्मशिला देवी, गणेश भट्ट, शेरपुर से लालबाबू चौधरी, रामसकिल चौधरी सहित मऊ धनेशपुर उत्तर व बालकृष्णपुर मड़वा प्रेमशीला देवी ने एकमात्र नामांकन पत्र संतोष कुमार सिंह ने दाखिल किया। कुल 12 पंचायत में 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी दी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150