समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

36 गेंदों में 67 रनों की पारी: समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की धूम, एशिया कप के सेमीफाइनल में मचाया गदर

समस्तीपुर के रहने वाले 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। उन्हें आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान की टीम ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा उनका चयन अंडर-19 एशिया कप 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) के लिए भी हुआ, जहां वे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी

6 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शारजाह में खेले गए इस मैच में उन्होंने केवल 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

IMG 20241130 WA0079

वैभव ने 36 गेंदों में 67 रन बनाए और भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। उनकी इस धमाकेदार पारी से साफ हो गया कि वे नेट रन रेट के दबाव को समझकर टीम के लिए तेज खेल रहे थे।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन 

वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने 24*, 76* और 67 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं।

IMG 20240904 WA0139

भविष्य का बड़ा सितारा  

वैभव सूर्यवंशी को बिहार का सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा है। इतनी कम उम्र में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और खेल की समझ उन्हें भारतीय क्रिकेट का बड़ा खिलाड़ी बना सकती है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका जुड़ना उनके करियर को और ऊंचाई देगा। वैभव का खेल दिखाता है कि भारत का क्रिकेट भविष्य सुरक्षित और शानदार है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02