समस्तीपुर :- जिला शिक्षा भवन स्थित बिहार शिक्षा परियोजना के सभाकक्ष में भारत रत्न अटल बिहार वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। अध्यक्षता करते हुए डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणादायक है। अटल जी का जीवन विशेष रूप से छात्रों के लिए एक अमूल्य धरोहर है, क्योंकि उनके विचार और आदतें हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग दिखाती हैं। अटल जी ने हमेशा अपने जीवन में सिद्धांतों, मेहनत और समर्पण को महत्व दिया, जिससे हर छात्र सीख सकता है।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जुही कुमारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का मानना था कि शिक्षा से ही गरीबी दूर होती है। उन्होंने हमेशा शिक्षा के महत्व को समझा और इसे समाज की प्रगति के लिए अत्यधिक जरूरी बताया। शिक्षक रणजीत कुमार ने उनकी कविता, “क्या हार में,क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में…”का पाठ करते हुए अटल जी के वास्तविक राष्ट्रवाद पर चर्चा की। शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने अटल जी ने हमेशा अपनी भाषा पर गर्व करने की बात की। उनका मानना था कि अपनी मातृभाषा में आत्मविश्वास से बात करना, भारतीय संस्कृति को सम्मान देना और अपनी भाषा में विचार व्यक्त करना चाहिए।
एचएम श्रीनाथ ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, विपिन मिश्र, मंगलेश कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, ऋतुराज जायसवाल, मो. तनवीर आलम, बैजू राय, पवन कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का मानना था कि ज्ञान को बांटना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी सीखा, उसे साझा किया और यही उनकी सच्ची धरोहर थी। कार्यक्रम का संचालन एचएम मुकेश केसरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार ने दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की अंगीभूत इकाई मारवाड़ी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- क्रिसमस-डे के अवसर पर संस्कार पब्लिक…
बिहार में देसी जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. एक ओर जहां बिजली विभाग…
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार को लाठीचार्ज किया गया। पुलिसकर्मियों ने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- भाजपा के जिला कार्यालय पर पूर्व…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को लेकर बिहार का सियासी…