समस्तीपुर :- अतिव्यस्त भोला टाॅकीज व मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर रेल विकास व विस्तार मंच ने मंगलवार को डीआरएम चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों जगह जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने की मांग की समर्थन में जमकर नारे लगाये गये। प्रदर्शन के बाद सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने की। सभा का संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
सभा में संयोजक ने कहा कि 2014 में ही ओवरब्रिज स्वीकृत हुआ। 2016-17 में बजट से योजना के लिए एक हजार रुपये आवंटन का प्रावधान भी किया गया। तबसे कभी ब्रिज की लंबाई-चौड़ाई को लेकर तो कभी जगह को लेकर फिर कभी राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच खींचतान चलती रही।
इस दौरान पूर्व सांसद प्रिंस राज एवं विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सदन में सरकार का ध्यानाकर्षण भी कराया। रेलवे अपने स्तर से स्वीकृति देकर अंशदान एवं स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया। अब राज्य सरकार भी कैबिनेट से पास कर दी। लेकिन कथित तौर पर रेलवे की जमीन में बना मॉल भी ओवरब्रिज निर्माण में आड़े आ रहा है और निर्माण कार्य लटकाया जा रहा है। जबकि आम लोग गुमटी बंद रहने से परेशान रहते हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद शांभवी चौधरी का निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा भी जुमला साबित हो चुका है। मंत्री अशोक चौधरी के वादे का भी वहीं हाल है। ऐसी स्थिति में सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच ने संघर्ष को तेज करने का फैसला लिया और इसी के तहत आज का यह चेतावनी प्रदर्शन है। यह प्रदर्शन विभिन्न रूपों में निर्माण कार्य शुरू होने तक जारी रहेगा। सभा को रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, विश्वनाथ हजारी, रामविनोद पासवान, रामबली महतो, राजेंद्र राय, उपेंद्र राय, सोनेलाल पासवान, नीरज भारद्वाज, अरुण कुमार, मनोज कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…