समस्तीपुर: जिले के सभी 20 से 25 साल के इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 24000 रुपये, देखिये पूरी जानकारी
समस्तीपुर: जिला योजना कार्यालय, समस्तीपुर के अनुसार, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA) के अंतर्गत जिले के सभी 20-25 आयु वर्ग के इंटर पास बेरोजगार छात्रों और छात्राओं को सहायता राशि के रूप में ₹24,000 तक दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत, बेरोजगार युवाओं को ₹1,000 प्रतिमाह की दर से 24 महीने तक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें निःशुल्क कंप्यूटर ज्ञान और संचार कौशल का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे रोजगार प्राप्ति के उनके अवसर बढ़ेंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, समस्तीपुर अथवा जिला योजना कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, किसी भी जानकारी के लिए विभाग का टोल फ्री नंबर 18003456444 और मोबाइल नंबर 06274-462134 पर संपर्क किया जा सकता है। इस योजना की जानकारी जिला योजना पदाधिकारी श्री उदय शंकर प्रसाद ने की।