हम घटेंगे तो मिटेंगे, इसलिए तीन बच्चे पैदा करें; प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से की अपील
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि हम घटेंगे तो मिटेंगे। बांग्लादेश जैसे हालात हिन्दुस्तान में न हों, इसलिए हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। गंगा बैराज में हुए सम्मेलन में कहा कि महाकुंभ पर संगठन कंबल सेवा करेगा। हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं को रोज चाय भी पिलवाएगा।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हर गांव की गली और शहर में हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ हो, इसके लिए संगठन का विस्तार इस हिसाब से करना होगा। कहा कि एक बार भारत ने पाकिस्तान को आंख दिखाई तो उसके दो हिस्से हो गए और अबकी बार आंख दिखाएगा तो चार हिस्से होंगे।
संभल को ‘संभाल’ लेंगे योगी, मोदी से दूरियां खत्म
तोगड़िया ने संभल के मसले पर कहा कि यहां योगी आदित्यनाथ का शासन है। हम सब उनके साथ हैं। बुलडोजर भी है तो वहां के हालात चंद दिनों में फिट होंगे। योगी सब संभाल लेंगे। तभी तो वर्षों से बंद मंदिर के दरवाजे खुलने शुरू हो गए हैं। बोले-पीएम नरेंद्र मोदी से दूरियां खत्म हो गई हैं। संघ से भी मेलमिलाप पहले से है और रहेगा भी।