विद्यापतिनगर में सड़क दुर्घटना के दौरान साइकिल सवार वृद्ध पशुपालक की मौ’त, दूध लदे वाहन ने मारी टक्कर
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव में बुधवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार वृद्ध पशुपालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान हरपुर बोचहा गांव निवासी स्व.बांके राय के पुत्र रामानंद राय (80 वर्ष) के रूप में हुई है। हाजीपुर – बछवाड़ा एनएच-122बी पर शिव पार्वती हनुमान मंदिर के समीप हुई घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच कर अपने आक्रोश का इजहार करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। उधर घटना को अंजाम देने वाले दूध लदे पिकअप वाहन के चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।