आपदा मित्रों की मांगों को लेकर बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति को सौंपा गया ज्ञापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति की बैठक के उपरांत समिति के सभापति सह भाकपा-माले विधायक दल उप नेता सत्यदेव राम को आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार के नेतृत्व में आपदा मित्र सम्बंधित विभिन्न मांगे राज्य सरकार के द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के दौरान बकाया राशि अभिलंब देने, कार्य दिवस पर प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया प्रतिदिन 1200 रुपया मानदेय राज्य सरकार से दिलवाने, शिक्षा मित्र, विकास मित्र, होमगार्ड के तरह आपदा मित्रों को नियमित करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इसके बाद सभापति सत्यदेव राम ने जिला आपदा पदाधिकारी को संबंधित मांगों पर बात करके अभिलंब निष्पादन करने को कहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस मांगों को उठाया जाएगा। वहीं इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए जिला सचिव सह आपदा मित्र रौशन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र भूकंप, आगजनी, सड़क दुर्घटना, बाढ़ नियंत्रण, मेला में भीड़ नियंत्रण, पानी में लोगों को डूबने से बचाने, स्कूल एवं ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं।
आपदा मित्र अपनी जान को जोखिम में डालकर आपदा मित्र लोगों का जान बचाते हैं, लेकिन आपदा मित्र को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा। आगे उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 9500 प्रशिक्षित आपदा मित्रों व आपदा सखी की मांगों पर सरकार अभिलंब विचार करें, अन्यथा आपदा मित्रों को गोलबंद करके आरवाईए जिला से लेकर पटना तक आंदोलन शुरू करेगा। मौके पर आपदा मित्र धनंजय कुमार, बिट्टू कुमार, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, आरवाईए नेता नवीन कुमार, गणपत कुमार व अविनाश कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे।