समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार शिक्षिका की मौ’त, बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बचा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के अनरूप सिनेमा के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक शिक्षिका जख्मी हो गई। जख्मी शिक्षिका का इलाज के दौरान मौत हो गया। इस हादसे में बाइक चला रहा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। मृत शिक्षिका दलसिंहसराय के बुलाकीपुर निवासी कैलाश राय की पुत्री प्रियंका कुमारी बतायी गयी है। वह दलसिंहसराय में कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित है।
बताया गया है कि शिक्षिका अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से समस्तीपुर प्रखंड में थम्ब जांच के लिए जा रही थी। उसी क्रम में बहादुरपुर में अनरूप सिनेमा के पास एक ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दिया जिससे पीछे बैठी शिक्षका बाइक से गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंचे और जख्मी शिक्षिका को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में शिक्षिका की मौत हो गई।