बेंगलुरु में 16वीं मंजिल से गिरकर समस्तीपुर के इंजीनियर की संदिग्ध मौ’त, घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोह’राम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर के रहने वाले एक इंजीनियर की बेंगलुरु में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर माधुरी चौक निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी दिनेश राय के पुत्र रवि कुमार (34) के रूप में की गई है। रवि बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम कर रहे थे। पिछले दो सालों से वह बेंगलुरु में ही रहकर जॉब कर रहे थे।
वे बेंगलुरु के ऐलहनका इलाके में आरएमजेड गैलरिया अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार की दोपहर रवि का शव समस्तीपुर पहुंचा जिसके बाद परिजनों के चित्कार से पुरा इलाका गमगीन हो गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मृतक इंजीनियर के घर पर जुट गई। बताया गया है कि रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी। उसकी पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है।
बेंगलुरू के लोगों का दावा है कि शनिवार को इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि मृतक के चाचा उमेश कुमार राय का दावा है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि उसे कंपनी वालों ने हिसाब-किताब करने के लिए बुलाया था, इस बीच उसके 16वीं मंजिल से नीचे कूद जाने की सूचना दी गई, जबकी रवि आत्महत्या कर ही नहीं सकता। उन्होंने कहा है की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।
परिजन का कहना है कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती, तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता। लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, उसके पार्टनर भी गायब थे। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में तीन और लोग भी रहते थे, जो इस घटना के बाद से फरार हैं। उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आये। उन्होंने शक जाहिर किया है कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। ये पूरी तरह से हत्या का मामला है। परिजनों ने बिहार सरकार और कर्नाटक सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। इसके अलावे परिजनों ने बेंगलुरु में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी आवेदन दिया है।