दलसिंहसराय में जमीनी विवाद को लेकर महिला शिक्षिका की गोली मारकर ह’त्या, BPSC TRE-1 में हुई थी बहाली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर में इन दोनों जमीनी विवाद में हत्या और गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों के अंदर जमीनी विवाद की अलग-अलग घटना में हुई गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाह वार्ड संख्या-4 की है। जहां बीती रात 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक महिला की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है। महिला सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। घटना के संबंध में मृतक शिक्षिका के ससुर नरेश कुमार शाह का बताना है कि बीती रात जब घर के लोग सो रहे थे। इसी बीच किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई। आवाज पर बाहर निकल बदमाशों के हाथ में हथियार देख घर के अंदर भाग बेटे को जगाया।
बेटे ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तब बदमाशों ने गोली चला दी। जिससे उसकी बहु की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंचे तकनीकी अनुसंधान में जुट गई है। मृतक के ससुर बताना है कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया था जिसका पुलिस ने एक दिन पहले ही अनुसंधान किया था। जमीनी विवाद को लेकर इसके पूर्व भी उनके परिवार में दो लोगों की हत्या हो चुकी है।
वीडियो :