जितवारपुर मोक्षधाम के पास पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मोक्षधाम के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी अमित कुमार व अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा निवासी राजीव कुमार शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सोमवार शाम पुलिस जितवारपुर मोक्षधाम के पास वाहन जांच में जुटी थी। उसी बीच एक बाइक पर दो युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया। उसके बाद जांच में बाइक चोरी की निकली। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि बाइक चोरी की है।