लंबे समय से बंद सिनेमा हॉल ‘लक्ष्मी टाॅकिज’ में चोरी करते धराया युवक, अब तक 10 लाख से अधिक के सामान की हो चुकी है चोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट स्थित एक सिनेमा हाॅल लक्ष्मी टाॅकिज में रविवार को चोरी करते एक युवक को सिनेमा हाॅल के कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं एक अन्य युवक वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक के गुड्डू राम के पुत्र सागर राम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सागर कुमार अपने एक साथी चायनीज नाम के युवक के साथ सिनेमा हॉल में पीछे के रास्ते से जाकर कुछ कबाड़ी व अन्य सामान चुरा रहा था। इसी दौरान सिनेमा हॉल कर्मियों की नजर उसपर पड़ी तो एक युवक को पकड़ लिया वहीं एक अन्य वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद वहां पहुंचे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई कुछ सामान की बरामद भी किया है।
मामले में सीनेमा हाल संचालक चंद्रभूषण सिंह के पुत्र रौशन कुमार ने नगर थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है। रोशन कुमार ने बताया कि सिनेमा हॉल से अब तक लगभग 10 लाख रुपए के सामान की चोरी हो चुकी है इसमें कई महंगे उपकरण, पंखे, लोहे के अन्य सामग्री समेत अन्य सामान भी गायब हो चुके हैं। चोर लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सिनेमा हॉल लंबे समय से बंद है। संचालक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, कुछ सामान की बरामदगी की गई है वहीं अन्य गायब सामान की भी बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।