आज समस्तीपुर के 35 केन्द्रों पर BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, अभ्यर्थियों को ले जाना होगा दो ई-एडमिट कार्ड
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई। गुरुवार शाम तक केन्द्रों पर केंद्राधीक्षकों की देखरेख में आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षों में बिठाने के लिए सीट प्लान को कार्य रूप दिया जा रहा था। परीक्षा ड्यूटी से जुड़े वीक्षकों व अन्य कर्मियों का योगदान कराया जा रहा था। डीईओ के अनुसार कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीईओ कार्यालय से केंद्रवार सीसीटीवी कैमरों व जैमर लगने की स्थिति के अलावा पानी, बिजली, शौचालय आदि सुविधाओं की अद्दतन स्थिति की रिपोर्ट ली जा रही थी।
सभी केन्द्रों परीक्षा 13 दिसम्बर को एक पाली में प्रशासनिक देखरेख में ली जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। उन्हें दो ई एडमिट कार्ड साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। सदर एसडीओ ने सभी केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। डीईओ ने जिलेभर में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाया है जहां दूसरे जिलों के 15083 छात्र छात्राएं दो घंटे की एकल पाली की परीक्षा देंगे। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
सरकारी स्कूलों व अंगीभूत कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। समस्तीपुर अनुमंडल के कुल 21 केन्द्रों पर कुल 8822, रोसड़ा, दलसिंहसराय तथा पटोरी अनुमंडलों के केन्द्रों पर कुल 6261 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हर परीक्षा कक्ष व हॉल में प्रथम 24 अभ्यर्थियों या उससे कम अभ्यर्थियों पर दो वीक्षक होंगे। वरीयतम वीक्षक मुख्य वीक्षक और शेष वीक्षक सह वीक्षक होंगे। प्रत्येक अतिरिक्त 24 अभ्यर्थियों के लिए एक अलग वीक्षक होंगे। हर बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे। दो बेंच की दूरी कम से कम तीन फीट रहेगी। अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घन्टा पहले तक ही होगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों व वीक्षकों के लिए मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।
इन केन्द्रों पर ली जाएगी परीक्षा :
समस्तीपुर अनुमंडल: महिला महाविद्यालय, आरएसबी इंटर विद्यालय, प्लस टू तिरहुत एकेडमी, प्लस टू श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, प्लस टू बालिका विद्यालय, घोषलेन बालिका विद्यालय, प्लस टू गोल्फ फिल्ड विद्यालय, प्लस टू सुंदर विद्यालय मुक्तापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलोथ, अल्फा मध्य विद्यालय बी एलोथ, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर चौक, जगदेव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर ताजपुर, मोडेल इंटर विद्यालय, डॉ एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय ताजपुर, पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरी ग्राम, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शम्भूपट्टी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धुरलख, राजकीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर।
रोसड़ा अनुमंडल: प्रभात तारा इंग्लिस स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, रोसड़ा उच्च विद्यालय, बीबीएन उच्च विद्यालय, हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय, होली मिशन स्कूल रोसड़ा।
दलसिंहसराय अनुमंडल: राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, सक्सेस मिशन स्कूल, मध्य विद्यालय दलसिंहसराय, मध्य विद्यालय बसढिया गदो बाजितपुर, कुसुमवती मध्य विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय।
पटोरी अनुमंडल: जीवी उच्च विद्यालय, एएनडी कॉलेज।