मोहिउद्दीननगर के रहने वाले 25 हजार के इनामी गुड्डू सिंह को पटना से किया गया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- मोहिउद्दीननगर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 25 हजार के इनामी बदमाश मटिऔर निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह को पटना के दानापुर से गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डू पटना के दानापुर क्षेत्र में छुपा है।
इसी को लेकर पटना एसटीएफ की टीम व मोहिउद्दीननगर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सोमवार की रात गिरफ्तार की है। जिसे मंगलवार को पटोरी डीएसपी बीके मेधाबी ने गहन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे समस्तीपुर भेज दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू पर हत्याएं, लूट, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है। जिसे पुलिस काफ़ी दिनों से पुलिस सक्रिय थी।
पटोरी डीएसपी ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो :
25 हजार का इनामी गुड्डूसिंह पटना से हुआ गिरफ्तार। एसटीएफ और मोहिउद्दीननगर थाने की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई। पटोरी डीएसपी ने दी जानकारी#Samastipur #Patori #Mohiuddinnagar @Samastipur_Pol pic.twitter.com/oLfazdQHWm
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 25, 2024