मुसरीघरारी में मोबाइल पार्ट्स की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी, पुलिस कर रही जांच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी चौक के निकट समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग में एक मोबाइल पार्ट्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी कर ली। इस चोरी में करीब 10 लाख मूल्य के सामान की चोरी होने की बात बताई गई है। इस घटना को लेकर दुकानदार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। मंगलवार की शाम खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। आवेदन में बी.एलौथ निवासी मो. शमसुल उर्फ अन्नू ने कहा है कि मंगलवार सुबह चोरी की जानकारी हुई। दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई।
सोमवार की देर शाम अन्य दिनों की भांति वे अपनी मोबाइल पार्ट्स की दुकान को बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनकी दुकान के शटर का लॉक कटा हुआ मिला। शटर को उठाकर जब वे दुकान के अंदर गए तो देखा की दुकान में रखे सारे मोबाइल पार्ट्स गायब थे। गायब मोबाइल पार्ट्स की कीमत 10 लाख रुपए थी। इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो. फैजुल अंसारी ने बताया कि मोबाइल पार्ट्स की दुकान से चोरी होने की सूचना उन्हें मिली है। घटना की जांच की जा रही है।