समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने शराब के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 के पूर्वी साइड के पास तीनों महिला जा रही थी। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि थैला में खाने का सामान और कपड़ा है। इसके बाद जांच की गई तो इसमें शराब की बोतलें पायी गयी। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान दलसिंहसराय के मरती देवी, उजियारपुर की उर्मिला देवी और गणेश चौक की रहने वाली पासपति देवी के रूप में की गई है। तीनों के खिलाफ रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। महिलाओं के हैंड बैग में 72 पीस तो थैला में 24 पीस कुल 43.2 लीटर टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया है।