समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर टैंकर लगे पीकअप और स्कॉर्पियो में टक्कर, जानमाल का कोई हताहत नहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर मोरदीवा में बुधवार की देर रात एक स्कॉर्पियो और तेल टैंकर लदे पीकअप की बीच टक्कर हो गई। हालांकि इसमें कोई जानमाल का हताहत नहीं हुआ, वहीं दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना को लेकर बताया जाता है कि आगे-आगे चल रहे एक ट्रक के द्वारा एकाएक ब्रेक मारने पर पीछे से जा रहे एक तेल लदे टैंकर ने उसमें ठोकर मार दिया।
वहीं पीछे से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने भी पीकअप के पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप और स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि ट्रक चालक ट्रक को लेकर वहां से निकल गया। सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस भी पहुंची। हालांकि ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि किसी भी पक्ष के द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों गाड़ी को उसके आॅनर के द्वारा ले जाया गया है। आवेदन मिलने टर पुलिस कार्रवाई करेगी।