समस्तीपुर :- बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिले के लगभग 98 हजार सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों का आधार कार्ड पंद्रह दिनों के अंदर बनवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 1,80,94,377 बच्चें नामांकित है एवं इन बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर हो चुकी है।
इन नामांकित बच्चों में से 1,58,16,696 बच्चों के पास ही आधार कार्ड उपलब्ध है, जबकि 22,77, 681 बच्चें नामांकित तो है, परंतु इनका आधार कार्ड नहीं है। डीईओ को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ देने के लिए बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
ऐसे में आवश्यक है कि राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाया जाय एवं इसकी प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करायी जाय, ताकि इन बच्चों को लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।बता दें कि जिलों से समीक्षा के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि जन्म-प्रमाण पत्र बनाने की वर्तमान जटिल प्रक्रिया के कारण आधार पंजीयन में विलम्ब हो रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…