सिंघिया में उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए चालीस हजार रुपए, पुलिस कर रही जांच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाना क्षेत्र में दुर्गा स्थान चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार दोपहर एक बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने 40,000 हजार रुपए उड़ा लिया। उक्त पैसा एक महिला के समूह लोन का था। जिसे उसने अपने रिश्ते के भतीजे की मदद से निकाला था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। फिलहाल पैसा निकासी में महिला की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, निम्मी गांव निवासी रामबाबू मांझी ने अपने ही गांव की रिश्ते में लगने वाली चाची सीता देवी को एल एंड टी फाइनेंस कंपनी से मिले स्वीकृत समूह लोन का चालीस हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक के नीचे स्थित एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के मुख्य ब्रांच से निकाला था। जिसके बाद रुपया बाइक की डिक्की में रख महिला को कुछ देर रुकने की बात कह कर वह बैंक चला गया।
कुछ देर बाद लौटा तो डिक्की खुला पाया और पैसे गायब थे। जिसके बाद उसने चाची से पैसे के बारे में पूछा। पैसे गायब होने की जानकारी मिलते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिससे चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। उसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई। बताया गया है कि प्रथम दृष्टया पुलिस को पैसा निकालने में मदद करने वाले रामबाबू मांझी पर पैसा गायब करने का शक है। पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि रामबाबू संदेह के घेरे में है। जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।