विद्यापतिनगर में 4 हजार लीटर विदेशी शराब के साथ हाइवा को पुलिस ने किया जप्त, चालक फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात हाइबा (ट्रक) में शराब लदे एक बड़े खेप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से शराब का एक बड़ा खेप गुजर रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणगंज-बंगराहा मुख्य पथ पर कब्रगाह के समीप गहन वाहन चेकिंग के दौरान शराब से लदे एक ट्रक (हाइवा) को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
हालांकि उक्त ट्रक का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ ट्रक को जप्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर थाना लाए गए शराब से लदे ट्रक को खाली करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। करीब तीन घंटे में उक्त जब्त ट्रक से शराब उतारा गया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब का कारोबार में शामिल लोगों में खलबली मची हुई है।
थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की पटना शाखा से प्राप्त गुप सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 438 कार्टून अवैध विदेशी शराब के साथ ट्रक (हाइवा) को जप्त किया है। जप्त किए गए शराब में ब्लू क्रेशर ब्रांड का 750 एमएल के 608 बोतल, 180 एमएल का 1345 बोतल, 375 एमएल का 23 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल का 4769 बोतल, आईबी ब्रांड का 375 एमएल का 3862 बोतल में कुल 3 हजार 943.35 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन मालिक की पहचान करने के साथ शराब कारोबारियों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। इस बाबत अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।