समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक विजय गुप्ता के बेटे के बयान पर तीन अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर हत्याकांड के खुलासा को लेकर पुलिसिया गतिविधि भी तेज हो गई है। अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुक्तापुर, परतापुर आदि कई जगह के सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी हुई है।
जांच के क्रम में सीसीटीवी से पुलिस को जो फुटेज मिला है उसमें एक पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शूटर दिख रहे है। बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने हुए है जबकि पीछे बैठा दो बदमाश नकाब लगाए हुए है। फुटेज में दिख रहा है कि लक्ष्मी चौक से बाइक सवार बदमाश मुक्तापुर स्थित एक चिमनी की ओर गए। रास्ते मे उस टोटो को ओवरटेक कर पहले आगे बढ़े जिस पर विजय गुप्ता और सुधीर सवार थे। फिर बाइक को लौटा कर आये और टोटो पर सवार विजय गुप्ता पर गोली दाग दी। उसी दौरान टोटो चालक को भी एक गोली लग गयी।
इस दौरान शूटर ने चार गोली चलाई थी। उसके बाद बाइक सवार बदमाश लक्ष्मी चौक होते हुए वापस दरभंगा की ओर भाग गए। बताया गया है कि पुलिस ने मुक्तापुर से परतापुर तक जगह जगह लगे सीसीटीवी को खंगाला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तीनों शूटर कहां से विजय गुप्ता का पीछा कर रहे थे। इधर एसडीपीओ-2 विजय महतो के नेतृत्व में पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीनों बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है और लगातार उनके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी अशोक मिश्रा खुद इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।
ज्ञात हो की शनिवार की दोपहर समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र विजय गुप्ता अपने साथी सुधीर मदान के साथ गणेश साहनी के ई-रिक्शा पर बैठकर मुक्तापुर में जमीन देखने गए थे। इसी क्रम में प्रॉपर्टी डीलर व ई-रिक्शा चालक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में ई-रिक्शा पर विजय गुप्ता के साथ बैठे सुधीर मदान बाल-बाल बच गये थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने सुधीर मदान को फिलहाल घर भेज दिया है वहीं एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समस्तीपुर पुलिस जल्द ही डबल मर्डर मामले के खुलासा की बात कह रही है। अनुसंधान प्रभावित ना हो इसको लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।