वारिसनगर में अधेड़ की गला घोंटकर ह’त्या, लीची गाछी के पास मिला शव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड संख्या-8 में शुक्रवार सुबह लीची बगान के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनोज सहनी (55 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के बेटे संजीत कुमार सहनी ने बताया कि वह बाजार समिति में मजदूरी करता है।
गुरुवार देर रात घर लौटने पर उसने अपने पिता को खाना खिलाया और सोने चला गया। मनोज सहनी रोज की तरह घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित दालान में सोने के लिए चले गए। सुबह जब स्थानीय लोगों ने पास में ही लीची बगान के पास शव देखा, तो उन्होंने परिवार को सूचना दी।
जब संजीत मौके पर पहुंचा, तो उसने पाया कि पिता के गर्दन के पीछे चोट के निशान थे। उन्होंने आशंका जताई कि रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पर वारिसनगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी-टू विजय महतो ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।