डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व टोटो चालक की हत्या से शहर में दहशत फैल गई। घटना के दौरान एक मात्र जीवित बचे प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार गुप्ता के साथी सुधीर मधान को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी। डबल मर्डर की घटना के बाद मृतक के पुत्र आयुष गुप्ता ने बताया कि उसके पिता को और खुद उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। घर में गाड़ी होने के बावजूद उसके पिता को ई-रिक्शा से सुनसान जगह पर जमीन दिखवाने ले जाया गया। इसकी सूचना अगर उसे रहती तो वह पिता को कभी अकेले जाने भी नहीं देता।
मृतक विजय गुप्ता के पुत्र द्वारा बताया गया है कि उसके पिता की जमीनी विवाद में साजिश के तहत सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी गई है। उसने कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए है। हालांकि अनुसंधान प्रभावित ना हो इसके लिये पुलिस ने नामजद लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की है। पुलिस ने मृतक प्रोपर्टी डीलर विजय गुप्ता के मित्र सुधीर मधान को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है, जिससे पूछताछ की जा रही है।