समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWSSamastipur

समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के बाद एक कई बड़े कारनामे करते जा रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में डेब्यू करके इतिहास रच दिया है. छोटी सी उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाते जा रहे हैं. उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट का 24 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने ये रिकॉर्ड बिहार और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में तोड़ा.

वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में लिस्ट-ए डेब्यू किया. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल 269 दिन की उम्र में बिहार के लिए पहला लिस्ट-ए मैच खेला है. इसी के साथ उन्होंने अली अकबर का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अली अकबर ने 1999-2000 के सीजन में 14 साल और 51 दिन की उम्र में विदर्भ के लिए अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था.

IMG 20241130 WA0079

हालांकि, वैभव सूर्यवंशी के लिए डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपनी पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन फिर वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और अगली गेंद पर आउट हो गए. ऐसे में वह दो गेंदों पर चार रन ही बना सके. जिसके चलते बिहार की टीम इस मुकाबले में 46.4 ओवर में 196 रन पर आउट हो गई. वहीं, मध्य प्रदेश ने इस टारगेट को सिर्फ 25.1 ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की.

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

IPL 2025 के ऑक्शन में बने करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में बिकने वाले भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी और फिर राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में अगर उन्होंने आने वाले सीजन में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाएंगे. इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में भी हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में भी वह सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बने थे.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02