समस्तीपुर :- उत्तर बिहार के जिलों में 8 से 12 फरवरी तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं पछिया हवाओं के चलने का सिलसिला फिलहाल 2 से 3 दिनों तक और जारी रहेगा। वहीं इस कारण तापमान भी थोड़ा कम हो गया है। आगामी दिनों में हवा बंद होने के कारण तापमान बढ़ेगा तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री से अधिक हो जाने पर गेहूं की पछात फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा 9 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सुबह सापेक्ष आर्द्रता 75 से 95 प्रतिशत और दोपहर में 50 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौसम शुष्क रहने के कारण किसान हल्दी और ओल की तैयार फसलों की खुदाई कर सकते हैं। जिनकी राई-सरसों की फसल पक चुकी है, वे कटाई शुरू करें। समय से बोई गई गेहूं की फसल गाभा अवस्था में पहुंच गई हो तो सिंचाई करें। 30 किलोग्राम नाइट्रोजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें। बसंतकालीन गन्ना और शकरकंद की बुआई के लिए खेत तैयार करें।
मौसम शुष्क रहने के कारण किसान हल्दी व ओल की तैयार फसलों की खुदाई करें आम और लीची में मंजर आने के समय किसान बरतें सावधानी आम और लीची में मंजर आने की संभावना को देखते हुए किसान बागानों में किसी भी प्रकार की कर्षण क्रिया न करें। दीमक, मधुआ और दहिया कीटों के साथ पाउडरी मिल्ड्यू रोग की निगरानी करें। केला की सूखी और रोगग्रस्त पत्तियों को काटकर खेत से बाहर करें, ताकि रोग की तीव्रता कम हो।
हल्की गुड़ाई के बाद प्रति केला 200 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश और 100 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करें। पपीता की खेती करने वाले किसान 10 से 15 फरवरी तक नर्सरी की तैयारी कर बीज की बुआई कर दें। देर होने पर बढ़ते तापमान का पौधों पर विपरीत असर पड़ सकता है। गरमा मौसम की सब्जियों की बुआई के लिए जिन किसानों ने खेत तैयार कर लिया है, वे बुआई करें।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एसपी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल के छात्रों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- होली मिशन हाई स्कूल के 10वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 13…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े फतेहा हाल्ट के पास पोल संख्या-200/8-10 के समीप…