समस्तीपुर :- मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम मंगलवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी पंचायत अंतर्गत उतरासाढ़ी के पास पहुंचकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। साथ में एसपी अशोक मिश्रा व सदर-2 एसडीपीओ विजय महतो मौजूद रहे। इस दौरान डीआईजी ने अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, आदि मौजूद थे। इधर चकमेहसी पंचायत में कई जगहों पर मंगलवार को भी पुलिस कैंप करते हुए मुस्तैद रही। हालांकि प्रशासनिक पहल पर चकमेहसी में शांति व्यवस्था कायम है।
डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंची जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। समाहरणालय परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने घूम-घूमकर कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी ने एसपी से जिले भर में हो रहे संध्या गश्ती, रात्रि गश्ती एवं दिवा गश्ती के स्थिति की जानकारी ली। वहीं शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई एवं कोर्ट के आदेश का अनुपालन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न थानों में दर्ज संगीन आपराधिक घटनाओं की भी जानकारी ली।
इस दौरान डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने जिले में बढ़ती अपराध खासकर गोलीबारी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कई जरूरी सुझाव दिए। बैठक में मौजूद डीएसपी स्तरीय पदाधिकारियों से संगीन मामलों में पर्यवेक्षण रिपोर्ट की स्थिति का जायजा लिया। पर्यवेक्षण के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने लंबित मामलों में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर केस डिस्पोजल करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। कार्यालय के अभिलेखों के रख रखाव की समीक्षा की गई है। इसके अलावे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई है। इस बैठक में विधि व्यवस्था और क्राइम प्रिवेंशन, क्राइम डिडेक्शन इन सभी बिंदुओं पर विस्तर से चर्चा की गई है। लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पुलिस गश्ती और प्रजेंस पर बल दिया गया। वहीं इन दिनों पुलिस टीम पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि उस तरह के मामलों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस पर हमले के कारण क्या है, उसको प्रिवेंट कैसे किया जाय, इसके साथ-साथ पूर्व में जो घटनाएं हुई है उसमें सुनिश्चित करेंगे कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
डीआईजी ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों के घर पर कुर्की जब्ती करने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
पटना और पूर्णिया पुलिस ने गर्दनीबाग स्थित स्वामी अय्यप्पन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर छापेमारी कर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में कब कहां अपराधी-बदमाश फायरिंग…
बेगूसराय में 'चोली के पीछे क्या है' गाना सुनते हुए क्लासरूम में छात्रों के एग्जाम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रबी विपणन मौसम 2025-26 में सरकारी…
बिहार के अररिया जिले में एसटीएफ के एनकाउंटर में कुख्यात लुटेरा चुनमुन झा ढेर हो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- उत्तर बिहार के जिलों के अधिकांश…