समस्तीपुर : विद्युत राजस्व संग्रह को लेकर बकायदार के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम पर बकायदार के किरायेदारों ने हमला कर दिया। इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता शहरी-1 ने आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि राजस्व संग्रह को लेकर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर- 6 धर्मपुर में उपभोक्ता वसीम राजा के परिसर में 18 हजार 574 रूपये बकाये की मांग की गयी। इस दौरान परिसर में रह रहे किराएदार सोनू रहमान उर्फ सोनू , मोना उर्फ मोनू व गुड्डू रहमान द्वारा बदतमीजी करने लगे।
आवेदन में लिखा गया है कि तीनों आरोपियों के द्वारा मानव बल कर्मी को जबरदस्ती घसीटकर पोल से विद्युत संबध चालू कराया गया व सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर के स्कूटी का चाभी छीन लिया गया। वहीं सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक अनुस्खा सिंह से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया।
इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने को दी गई तो सूचना पर पहुंची नगर थाने की गश्ती दल के द्वारा मामले को शांत कराय गया। इसके बाद कनीय विद्युत अभियंता ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : साइबर बदमाशों ने धोखाधड़ी कर एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : प्रखंड के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाने की पुलिस ने शहर…
बिहार के मुजफ्फरपुर से अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां एक सनकी आशिक कुल्हाड़ी लेकर…
पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों पर हुए जानलेवा हमले को…