समस्तीपुर : पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ में बीते सोमवार की देर शाम बदमाश द्वारा गोली चलाने से एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये थे। इस मामले में पूसा थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को दो पिस्टल, एक मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस के साथ घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के ही धर्मागतपुर बथुआ वार्ड संख्या-10 के रहने वाले सुमन साह उर्फ सुबोध साह के रूप में की गई है।
इसको लेकर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी की बीते सोमवार की देर शाम मनोज कुमार सिंह गांधी चौक स्थित संजय सिंह के घर से गाय दुहकर वापस अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान दिलीप पासवान के घर के पास सुमन साह व एक अन्य अपराधकर्मी द्वारा मनोज सिंह के पैर एवं चंद्रमा देवी के हाथ में गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर घटना के तुरंत बाद पूसा थाने की पुलिस ने आरोपी युवक सुमन साह को दो पिस्टल, एक मैगजीन व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया है। एसडीपीओ-1 ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पेशेवर अपराधी है जो समस्तीपुर जिले के अलावे आसपास के जिलों में भी घटना को अंजाम देता था। इसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वहीं फरार चल रहे अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर सुमन साह की गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी दल में पूसा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, पु.अ.नि. प्रियरंजन कुमार, स.अ.नि. गोरखनाथ सिंह के अलावे अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।
समस्तीपुर : बिहार के 113वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का…
समस्तीपुर: बिहार दिवस के गौरवमयी अवसर पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब ऑफ…
समस्तीपुर : यह ’होली मिशन हाई स्कूल, समस्तीपुर’ के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है…
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा पर रोकथाम लगाने…
समस्तीपुर : शहर के बूढ़ी गंडक बायपास रोड स्थित एक गैस एजेंसी के पास पिछले…
समस्तीपुर : आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के द्वारा ऑपरेशन अमानत के लोगों के ट्रेन में छूटे…