मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी के नए समीकरण से बीजेपी और जेडीयू के खेमे में टेंशन बढ़ गई है। सहनी ने कहा कि है कि कुढ़नी में मछली-चावल साथ-साथ हैं। यानी कि निषाद (मल्लाह) और भूमिहार एक हैं। ऐसे में उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जीत तय है। मल्लाह जाति के मुकेश सहनी ने कुढ़नी उपचुनाव में नीलाभ कुमार को टिकट दिया है, जो कि भूमिहार जाति के हैं।
मुकेश सहनी ने कुढ़नी में सामाजिक समीकरणों का खास ध्यान रखा है। वे बीजेपी और महागठबंधन दोनों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में हैं। कुढ़नी सीट पर सहनी वोटर्स की संख्या अधिक है। साथ ही कुछ गांव भूमिहार के भी हैं। वीआईपी सहनी वोटर्स को अपने पाले में खींचने के साथ ही बीजेपी के कोर मतदाता माने जाने वाले भूमिहारों में भी सेंध मार सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश सहनी की पार्टी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार कुढ़नी में भूमिहारों और सहनी मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगे, इससे बीजेपी और जेडीयू प्रत्याशियों के वोट कटेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि मछली और चावल साथ हैं, तो खाना स्वादिष्ट होगा ही।
इसके अलावा मुकेश सहनी ने कुढ़नी में स्थानीय दांव भी खेला है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को इस सीट से टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को उम्मीदवार बताया है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने इन दोनों उम्मीदवारों को बाहरी करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार स्थानीय हैं। उनकी छवि साफ है और युवा एवं कर्मठ हैं। नीलाभ कुमार के नाना दिवंगत साधु शरण शाही चार बार कुढ़नी से विधायक रह चुके हैं।
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…