RJD विधायक का विवादित बयान, बोले … BJP नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ओवैसी के बिहार आने के पहले ही बिहार की सियासत गरमा गई है मुसलमानों के वोटिंग राइट से जुड़े सवाल सदन के अंदर भी काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। भाजपा के तरफ से यह तक कहा जा रहा है कि, ओवैसी को मिलने वाली सुख सुविधा सरकार को वापस ले लेनी चाहिए। उनके वोटिंग राइट को भी छीनने की कोशिश की जा रही है। इस बीच अब इस पुरे मामले को लेकर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी के नेता पहले अपने बेटियों को उनसे बचाये फिर किसी का अधिकार छीनने की बात करें।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान
“BJP नेता अपनी बेटियों को बचाये”
“आडवाणी-जोशी के बेटियों की शादी मुस्लिमों से हुई है”
“पहले अपनी बेटियों को बचाये फिर मुस्लिमों की बात करे”
@iBhaiVirendra
@RJDforIndia
@BJP4Bihar pic.twitter.com/QKvNtvMppU— Samastipur Town (@samastipurtown) March 17, 2023