नीतीश कुमार मस्जिद में ऑफिस खोल दें: गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम को बताया मुंगेरीलाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
इफ्तार पार्टी के दौरान नीतीश कुमार के पीछे लाल किले वाले बैनर को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पर बीजेपी चौतरफा हमला बोल रही है। सुशील मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को मस्जिद में ऑफिस खोलने की सलाह दी है। गिरिराज सिंह ने सीएम पर हिंदुओं को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा की डिजिटल लाल किला बनाकर नीतीश जी ख्वाब में प्रधानमंत्री बने, इसके लिए उनको बधाई। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में क्या दिक्कत है। मुख्यमंत्री हैं, चाहे तो मस्जिद में ही अपना ऑफिस खोल दें। इससे उन्हें कौन मना करेगा। लेकिन, बिहार की जनता जानना चाहती है कि देश में किसी भी कोने में ताजिया के जुलूस में कभी एक पत्थर हिंदुओं ने फेंका क्या? अब हमें कोई गाइड करेगा की जुलूस लेकर इधर से जाओ, इधर से न जाएं। किसी दिन के लिए 1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था।
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि नालंदा और सासाराम जलता रहा लेकिन मुख्यमंत्री ने हिंदुओं को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू समाज नीतीश कुमार को इसके लिए करें माफ नहीं करेगा।
इससे पहले सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार पर लाल किले वाले पोस्टर को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के पास फोटो खिंचवा लेने से नीतीश कुमार अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन जाएंगे। 500 से 2000 खर्च करके मीडिया में बने रहने के लिए यह सब अच्छा है। कम से कम इसी बहाने उनकी चर्चा हो रही है। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो नीतीश कुमार को के लिए मोहम्मद बिन तुगलक बता दिया।
सोमवार को पटना के फुलवारी शरीफ में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल हुए । इफ्तारी में जिस मंच पर नीतीश कुमार बैठे थे उसके पीछे लाल किला के प्राचीर वाला बड़ा सा बैनर लगाया गया था। टोपी पहनकर नीतीश कुमार ने इफ्तार किया। सियासी हलके में चर्चा है कि नीतीश कुमार मैसेज देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बनने में उन्हें मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन प्राप्त है।