लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस विधायक की मांग Rahul नहीं Nitish की अगुवाई में लड़ना चाहिए ये चुनाव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
लोकसभा चुनाव 2024 राहुल गांधी नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ना चाहिए. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह की इस मांग के बाद बिहार सियासी हलचलें बढ़ गई है. एक प्राइवेट न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए नीतू सिंह ने कहा कि पूरे देश में जैसे बीजेपी ने गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ा था. उसी प्रकार से 2024 का लोकसभा का चुनाव बिहार मॉडल पर लड़ा जाना चाहिए. यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ना चाहिए. तभी हम लोग बीजेपी को हरा सकते हैं. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस को अब बड़ा दिल दिखाना चाहिए. कांग्रेस ने इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है. इसलिए उसे एक बार और ऐसा करना चाहिए.
कांग्रेस पर खड़े किए सवाल
कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में जो चुनाव हुआ वहां पर कांग्रेस से चुक हुई. इंडिया महागठबंधन के गठन के बाद जब यह तय हो गया था कि सभी को मिलकर चुनाव लड़ना है तो फिर कांग्रेस को पांच राज्यों में अकेले चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. यह कांग्रेस की रणनीति में एक बड़ी चुक हुई है. नीतू सिंह ने मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हार की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को वहां पर छोटे छोटे दलों को अपने साथ मिलाना चाहिए था. लेकिन अति आत्म विश्वास में कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. जिसके कारण कांग्रेस की हार हुई.