RJD के साथ जाना नीतीश कुमार का आत्मघाती कदम था, साबित हुआ; उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार के लिए आत्मघाती कदम था, ये अब साबित हो चुका है। कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की साख गिर चुकी है।
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि सार्वजनिक रूप में वो आरजेडी से संबंध तोड़ने की बात करते हैं और एनडीए में उनके शामिल होने की बात होगी तो फैसला बीजेपी को लेना है लेकिन नीतीश जी के लिए पैरवी हम अवश्य करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ गठबंधन रह चुका है। इसलिए एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी का फैसला बीजेपी के आला नेताओं को लेना है।
कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चा के बीच कहा कि ललन सिंह सभी मामलों में फेल हो गए हैं। कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह नीतीश कुमार को बड़े-बड़े सपने दिखाए कि आप प्रधानमंत्री बन जाइएगा, लेकिन इंडिया गठबंधन की चार बैठक हुई और उन्हें संयोजक भी नहीं बनाया गया। इससे ललन सिंह हताश हैं और वह इस मामले में फेल हो गए हैं।
आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव को भी आश्वासन दिया था कि वह जेडीयू का आरजेडी में विलय करवा देंगे, जिसके उसके बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे, लेकिन ललन सिंह ने लालू यादव को जो सपना दिखाया था उसमें भी वह फेल हो गए। अब लालू और नीतीश दोनों के मामले में ललन सिंह जब फेल हो गए तो वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने में जुट गए हैं।