लालू यादव की पार्टी आरजेडी से नीतीश कुमार की दूरी बढ़ने और बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच दिल्ली में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान,बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके ठीक बाद जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में आते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। यह बीजेपी और जदयू को तय करना है। कुशवाहा और मांझी पहले ही नीतीश कुमार को बीजेपी का दामन थाम लेने की सलाह दे चुके हैं।
दरअसल दिल्ली के बैठक की पृष्ठभूमि पटना में ही तैयार हो गई थी। बुधवार को चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था। उस भोज में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, आरएलजेडी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। बुधवार को उनके बीच पटना में ऐसी कौन सी चर्चा शुरू हुई जिसका समापन दिल्ली में जाकर हुआ। गुरुवार को इसका जवाब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दिया।
उन्होंने कहा कि पटना के चूड़ा दही भोज पर बातचीत के बाद चिराग पासवान ने आग्रह किया कि दिल्ली में हम लोग फिर से बैठ कर बात करें। इसे लेकर दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर बैठक हुई। आमंत्रण सिर्फ चाय का था लेकिन सब ने एक साथ खाना खाया। हालांकि संतोष मांझी ने यह खुलासा नहीं किया कि डिनर पर क्या पॉलिटिक्स हुई। सिर्फ इतना बताया कि हम लोग बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी जी की झोली में डालने की तैयारी कर रहे हैं।
बातचीत के दौरान संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। यह फैसला बीजेपी और जदयू को करना है। यहां चर्चा करना जरूरी है कि नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री पद छोड़कर संतोष कुमार सुमन अलग हुए थे। तब आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते थे इसलिए निकल गए। पर अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसका सियासी मतलब समझा जा सकता है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…