लालू यादव का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के जाने की अटकलों पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते के नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे या नहीं। इस पर कोई भी बात करेंगे जब ऐसा हो जाएगा। चिराग पासवान यह बात अपने दिल्ली स्थित आवास पर जीतनराम मंझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ मीटिंग के बाद कही है। जीतनराम मांझी आज भी यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को बीजेपी एनडीए में लाती है तो कोई दिक्कत नहीं होगी
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन के दलों और नेताओं पर सनातन धर्म का विरोधी होने का आऱोप लगाया। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर भी सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि लालू प्रसाद का अयोध्या नहीं जाने की बात कहना इसी सोच का परिणाम है कि वे सनातन को लेकर क्या सोचते हैं। दरअसल इंडिया गठबंधन के तमाम लोग इसी विचारधारा वाले नेता हैं।
उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि दक्षिण के एक नेता कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। लेकिन इंडिया गठबंधन के किसी भी बड़े नेता ने इसका विरोध नहीं किया। बिहार में भी आरजेडी के कई नेता हिंदू देवी देवताओं और मंदिरों पर गलत बयानी करते हैं। लेकिन कोई उन्हें रोकने वाला नहीं। इससे आपको यह नहीं लगता कि कहीं न कहीं बड़े नेताओं की ओर से बैकअप दिया जा रहा है। नीतीश कुमार के एडीए चले जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वे कोई बयान नहीं दे सकते। जिस दिन ऐसा होगा उस दिन वे अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि बुधवार को पटना में चिराग पासवान के चूड़ा दही भोज में चिराग के साथ जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात हुई। क्या बात हुई कि तीनों दिल्ली चले गए और गुरुवार को फिर से चिराग पासवान के आवास पर बैठक की। लोजपा नेता ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी किया। उसके बाद जीतन राम मांझी के बेटे पूर्व मंत्री संतोष सुमन का बयान आया कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी। उसके बाद खुद जीतनराम मांझी भी यही बात कह रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए में आए बिना नीतीश कुमार के पास कोई चारा नहीं है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…