लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर हाजीपुर एवं जमुई सीट को लेकर अपना संकल्प बरकरार रखा है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे या फिर जमुई से, लेकिन उन्होंने कहा कि लोजपा सांसदीय बोर्ड के निर्णय के आलोक में चुनाव में प्रत्याशी देने की बात की जाएगी. हालांकि उन्होंने अपनी मां के संबंध में भी यह कहा कि उनकी मां भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन ये सारी बातें संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद स्पष्ट की जाएंगी.
बता दें कि एक दिन पहले ही रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बार फिर हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोक कर सियासी माहौल में हलचल ला दिया है. पशुपति पारस ने हाजीपुर समस्तीपुर समेत सभी सिटिंग सीटों पर दावा ठोकते हुए कहा कि हाजीपुर से हमलोग छह महीना पहले से तैयारी कर रहे हैं. आप जाकर हाजीपुर में रिपोर्ट ले लीजिए.
पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि बिहार में सबसे अधिक वोट से वो हाजीपुर से ही चुनाव जीतेंगे. पारस एलजेपी में टूट के बाद जमुई के अलावा सभी पांच सीटों पर दावा कर रहे हैं. ये पांच सीटें हैं हाजीपुर समस्तीपुर वैशाली नवादा और खगड़िया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग पर अभी औपचारिक तौर पर कोई बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन बिहार के एनडीए में शामिल दल अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं.
वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन लेकर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रहीं हैं, उससे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा. अगर देखा जाए तो बंगाल की ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल रही हैं तो वहीं बिहार में भी सीट बंटवारे को लेकर खींचातान शुरू है. ऐसे में ये समझा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन कितने दिन चल पाएगा क्योंकि इस पर संशय बना हुआ है.
चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा लगातार सनातन एवं राम पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज इन लोगों का सिर्फ सनातन विरोध एजेंडा बन चुका है. ये लोग लगातार सनातन का विरोध कर रहे हैं और दूसरी ओर भगवान राम और रामायण सहित अन्य पवित्र ग्रंथों का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे. बता दें कि चिराग पासवान सोमवार को बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरवा पहुंचे थे जहां अग्निकांड में एक पूरे परिवार के जलने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…