पार्टी से अलग होने का फैसला चाचा का था, बोले चिराग…आगे क्या करेंगे यह भी वही तय करेंगे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। चिराग पासवान ने पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और अपने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। कहा कि बिहार में चालीस से चालीस सीटें जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालेंगे और 400 पार के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे।
आज पटना हवाईअड्डा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी का कार्यकर्ता साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/PKO7SLK38G
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 24, 2024
एनडीए में 5 सीटें मिलने पर चिराग पासवान काफी खुश दिखे। चिराग ने कहा कि पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने गठबंधन का नेतृत्व करते हुए गठबंधन के तमाम साथियों को सम्मान देने का काम किया है। चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन के घटक दलों का भी आभार जताया। कहा कि यह एक सुखद पड़ाव है।
अभी चुनावी रण में जाना है लेकिन पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में चालीस की चालीस सीटों पर जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालेंगे और चार सौ पार का लक्ष्य मिला है उसे पूरा करेंगे। वही चाचा पारस पर कहा कि ये गठबंधन के भीतर क्या बात हुई है यह मेरी जानकारी में नहीं है। पार्टी से अलग होने का फैसला चाचा पशुपति पारस का था आगे वो क्या करेंगे यह फैसला भी वही लेंगे।