Politics

हिना शहाब का खेल बिगाड़ेंगे लालू? माले को सिवान देकर काराकाट से पवन सिंह को लड़ा सकते हैं तेजस्वी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार की सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहीं दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का आरजेडी खेल बिगाड़ सकती है। लालू एवं तेजस्वी यादव सीपीआई माले से सीवान सीट की काराकाट से अदला-बदली कर सकते हैं। काराकाट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की अटकल सामने आई है। उनकी आरजेडी नेतृत्व से बात चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही वे लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी ज्वाइन करके काराकाट से दावेदारी ठोक सकते हैं। यह सीट आरजेडी ने इस बार सीपीआई माले को दी है। लालू-तेजस्वी माले को काराकाट की जगह सिवान सीट देकर वहां हिना शहाब का खेल बिगाड़ सकते हैं।

सिवान और काराकाट दोनों बिहार की लोकसभा सीटों में से एक बनी हुई है। सिवान से आरजेडी ने अभी तक अपना कैंडिडेट घोषित नहीं किया है। हिना शहाब ने आरजेडी का ऑफर ठुकराकर पहले ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आरजेडी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है। आरजेडी ने यहां पर पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को टिकट देने का मूड बनाया है लेकिन फिलहाल उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है। अवध बिहारी यादव समाज से आते हैं। दूसरी ओर, सीपीआई माले का सीट बंटवारे से पहले सिवान पर मजबूत दावा था। अब लालू एवं तेजस्वी यादव काराकाट की जगह सिवान माले को देकर यहां समीकरण बदल सकते हैं।

सिवान में मजदूरों और किसानों का एक वर्ग माले का कोर वोटर है। वहीं, हिना शहाब अपने दिवंगत पति शहाबुद्दीन के पर्सनल वोटबैंक के दम पर चुनावी मैदान में हैं, जो एक समय आरजेडी का कोर वोटबैंक भी रहा था। वहीं, जेडीयू ने मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर कुशवाहा उम्मीदवार विजयलक्ष्मी को टिकट दिया है। ऐसे में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।

काराकाट से आरजेडी के टिकट पर लड़ सकते हैं पवन सिंह

दक्षिण बिहार की इस सीट पर एनडीए की ओर से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से सीपीआई माले ने राजा राम सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। वहीं, पवन सिंह भी काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, वे किस पार्टी से लड़ेंगे इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन सिंह ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती से भी मुलाकात की। इसके बाद चर्चा उठी कि वे बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर काराकाट से लड़ेंगे। हालांकि, अब राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। इसमें पवन सिंह के आरजेडी के टिकट पर काराकाट से लड़ने की बात कही जा रही है। मगर अभी तक न तो आरजेडी और न ही पवन सिंह की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि की गई है।

पवन सिंह के काराकाट के मैदान में आने से उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पूर्व में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। मगर उन्होंने बाद में वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और बागी होकर काराकाट से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। काराकाट लोकसभा पर कोइरी के साथ ही राजपूत वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है। पवन सिंह राजपूत समाज से आते हैं और भोजपुरी के स्टार भी हैं। अगर वे आरजेडी के सिंबल पर काराकाट लड़ते हैं तो कुशवाहा को कड़ी टक्कर देंगे। वहीं, निर्दलीय या बसपा या किसी अन्य पार्टी से मैदान में आते हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

Avinash Roy

Recent Posts

अशोक चौधरी के विज्ञापन पर JDU में बखेड़ा: भरी मीटिंग में विजेंद्र यादव ने कहा-छपने-छपवाने का खेल बंद कीजिये, गुटबाजी पर भी आपत्ति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश के किचेन कैबिनेट के मेंबर माने जाने…

4 घंटे ago

बेगूसराय में SNCU से बच्चा चोरी मामले में पुलिस का एक्शन, अस्पताल की गार्ड समेत तीन महिलाएं अरेस्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बेगूसराय में नवजात शिशु की चोरी मामले में…

4 घंटे ago

लापता किशोरी का श’व बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला, परिजनों ने गलत काम व हत्या की जताई आशंका

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र…

5 घंटे ago

समस्तीपुर के 47वें SP के रूप में अशोक मिश्रा ने लिया पदभार, पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : नवपदस्थापित एसपी अशोक मिश्रा ने सोमवार…

6 घंटे ago

हर स्कूल के खाते में 50 हजार रुपये डालेगी बिहार सरकार, बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के हर सरकारी स्कूल के बैंक खाते…

8 घंटे ago

नया खरीदने को नहीं थे पैसे तो समस्तीपुर के लड़के ने बांस से बना दी साइकिल, देखिये जुगाड़ का बेहद ही शानदार नमूना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : कहते है आवश्यकता ही अविष्कार की…

8 घंटे ago