चिराग और पशुपति पारस के बीच तनातनी खत्म, सपोर्ट का दौर शुरू; फिर एक होगी चाचा-भतीजा की पार्टी?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
राजनीति में चाचा भतीजा के नाम से फेमस हुए पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच सियासी घमासान देशभर में किसी से छिपी हुई नहीं है। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में तस्वीर बदलती हुई दिख रही है। कभी हाजीपुर सीट के लिए सब कुछ करने को तैयार रहने का दावा करने वाले पशुपति पारस ने इस सीट पर भतीजा चिराग को सपोर्ट करने का फैसला कर लिया है।
एनडीए की शेयरिंग में हाजीपुर चिराग को दिए जाने से नाराज पारस ने नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन, रविवार को नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान दोनों के एक मंच पर मौजूद होने की संभावना संभावना है। ऐसे में राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि रामविलास के दो उत्तराधिकारी यानी चाचा और भतीजा फिर से एक हो जाएंगे?
रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी लोजपा में फूट पड़ गई। चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बनी तो भतीजा चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा रामविलास का गठन हुआ। चुनाव आयोग ने दोनों को अलग-अलग मान्यता दे दी। लोकसभा चुनाव 2024 के सीट बंटवारे में बीजेपी ने चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें दीं तो पशुपति पारस को झुनझुना थमा दिया। पशुपति पारस की चहेती हाजीपुर की सीट को भी चिराग पासवान की झोली में डाल दिया गया। नाराज पारस नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर खुद को मोदी परिवार से बाहर घोषित कर दिया। लेकिन एक बार हालात बदल गए हैं।
पशुपति पारस मान गए हैं। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी उम्मीदवारों को पूरी ताकत के साथ सपोर्ट करना है और 400 पार के लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को अपना नेता माना। हाजीपुर से भातीजा के लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से हाजीपुर की सेवा की है। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करना हमारा लक्ष्य है। जो भी उम्मीदवार होगा उसकी जीत के लिए काम करेंगे। हमें बिहार की 40 सीटों पर विजय प्राप्त करना है। चुनाव के बाद पार्टी और संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा।
पारस की पार्टी रालोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि कोई सीट चाचा के पास हो या भतीजा के पास हो, इससे फर्क नहीं पड़ता। दोनों एनडीए परिवार का हिस्सा हैं। हम लोग एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरेगें। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हम लोगों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बातें रखी थी। बीजेपी के आश्वासन पर ही हमने एनडीए को समर्थन देने का फैसला लिया है। आज की बैठक कार्यकर्ताओं की भावना जानने के लिए आयोजित की गई थी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।