राजा के घर राजा पैदा नहीं होगा कहने वाले राजकुमार-राजकुमारी पैदा कर रहे; सम्राट चौधरी के निशाने पर लालू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। दरअसल आपातकाल की बर्षगांठ पर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आपातकाल-लोकतंत्र के साथ विश्वासघात नाम से गोष्ठी आयोजिक की गई थी। इसमें ही सम्राट ने लालू को दिल पर लगने वाली बात कह दी।
आज जितने भी नेता दिख रहे, जेपी आंदोलन की उपज
सम्राट चौधरी ने लालू पर वार करते हुए कहा कि बिहार के एक नेता कल तक कहते थे कि अब राजा के घर में राजा नहीं पैदा होगा, लेकिन वे राजकुमार और राजकुमारी पैदा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे आपातकाल से जुड़े मुद्दे पर कहा कि आज जितने भी नेता दिख रहे हैं वो जेपी आंदोलन की उपज हैं जो कि उस समय आपातकाल के विरूद थे।
कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़ा मगर 370 नहीं हटा सके
उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार में धर्मनिरपेक्ष शब्द को जोड़ दिया गया, लेकिन कांग्रेस की सरकारें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को नहीं हटा सकीं। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक देश एक संविधान का साहस दिखाते हुए अनुच्छेद 370 का समापन किया।
आपातकाल में लोगों के अधिकारों का हुआ दमन
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आपातकाल में लोगों के अधिकारों का दमन ही नहीं किया गया, बल्कि भय पैदा किया गया। नसबंदी तक कराई गई। संविधान बदल दिया गया। कांग्रेस ने संविधान में बदलाव परिवार की जमींदारी को बनाए रखने के लिए किया था। उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल के दौरान संविधान को रौंदने वाली कांग्रेस आज संविधान की रक्षा की बात करके हास्यास्पद और बेबुनियाद बात कर रही है। जनता ऐसे दोमुंहे नेताओं और पार्टियों को अच्छी तरह समझ गई है।
तेजस्वी वर्चुअल वर्ल्ड की राजनीति से आएं बाहर
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मंगलवार को बयान जारी करके तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वो वर्चुअल वर्ल्ड से राजनीति करना चाहते हैं। उन्हें समझना होगा कि ट्वीट करने और मीडिया में बयान देने भर से राजनीति नहीं होती है। उन्हें ग्राउंड पर उतरना चाहिए।