बिहार विधान परिषद में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष राशि मिलने पर सदन की ओर से पीएम और केन्द्र सरकार को धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर भेजने के लिए कहा। उन्होने विधान सभा में केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि बिहार को अब तक इतनी मदद कभी नहीं मिली थी।
बिहार के संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की और कहा कि व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नहीं है तो ऐसे में यह आम बजट विशेष सहायता की हमारी मांग को पूरा करता है। उन्होने उम्मीद जताई कि 26,000 करोड़ रुपये के बजटीय खर्च से सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
चौधरी ने कहा कि बजट में बिहार की चिंताओं का ध्यान रखने और उनका निराकरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की जानी चाहिए। हम बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे थे। हमने यह भी सुझाव दिया था कि यदि व्यावहारिक कठिनाइयां रास्ते में आती हैं, तो राज्य को किसी अन्य रूप में विशेष सहायता दी जानी चाहिए। और ये बजट बिहार की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोदी सरकार के बजट की सराहना की, और कहा कि हम खुश हैं। बिहार को काफी खुश मिला है। जिससे कई योजनाएं पूरी हो सकेंगी। साथ ही केंद्र को धन्यवाद प्रस्ताव विधानसभा से पास कराया। वहीं विपक्ष ने विधानसभा में बिहार को विशेष दर्जों की मांग को लेकर अड़ा रहा। और विरोध प्रदर्शन किया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…