हर तरफ से झटका खाए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका है। बुधवार को उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, 38 जिलों के अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों तथा दलित सेना के सभी प्रखंडों व जिलों के अध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर ताकत भी दिखाया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ नाइंसाफी की, धोखा भी हुआ, लेकिन विधानसभा चुनाव में नाइंसाफी बर्दास्त नहीं करेंगे। सारे विकल्प खुले रखेंगे। इसलिए विधानसभा चुनाव की लड़ाई के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं। इस लड़ाई की अगुआई वे खुद करेंगे।
पारस ने पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि एक सितंबर से सभी 38 जिलों में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और नेता से मिलेंगे। उस दौरान हर जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाएंगे। संगठन का विस्तार और मजबूती ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। अक्टूबर में पटना के रविन्द्र भवन में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का सम्मेलन होगा। जनवरी में श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें सभी राज्यों के अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे।
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी प्रमुख पशुपति पारस ने चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की चर्चा की। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय के लिए तरारी विधानसभा सीट देने की मांग एनडीए से की। 2020 के विधानसभा चुनाव में सुनील पाण्डेय को 63 हजार वोट मिला था और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने की और दलित सेना के अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने संचालन किया।
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…