समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

PoliticsBiharNEWS

इधर कुआं, उधर खाई; क्या 2025 में सीएम-इन-वेटिंग तेजस्वी यादव का तेज छीन लेगा PA फैक्टर?

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार की राजनीति में नौ साल से सीएम-इन-वेटिंग चल रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की 2025 के विधानसभा चुनाव में संभावनाओं पर PA फैक्टर का ग्रहण बढ़ रहा है। राज्य के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी यादव राजनीति में पांव रखते ही 2015 में उप-मुख्यमंत्री बन गए थे। नीतीश कुमार उनके नेता और मुख्यमंत्री बने। 2022 के अगस्त में नीतीश ने दोबारा तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया लेकिन इस साल जनवरी में फिर विपक्ष का नेता बनने के लिए छोड़ दिया।

2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को A फैक्टर यानी असदुद्दीन ओवैसी ने परेशान कर दिया तो 2025 के चुनाव से पहले प्रशांत किशोर यानी P फैक्टर उनके सिर पर मंडरा रहा है। हाल ये है कि तेजस्वी के लिए एक तरफ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का कुआं है तो दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) की खाई है। पीके और ओवैसी से अपने वोट को बचाकर तेजस्वी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेतृत्व वाले मजबूत एनडीए से भिड़ना है।

IMG 20241026 WA0019

IMG 20230604 105636 460

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने तेजस्वी यादव को चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इस महीने अपनी ताकत की नुमाइश भी करा दी है। जन सुराज को दो सीट पर भले नाम मात्र का वोट मिला हो लेकिन इमामगंज में आरजेडी कैंडिडेट रोशन मांझी की हार में जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान का 37 हजार वोट जुटा लेना एक अहम कारण है। जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी इस सीट से महज 5945 वोट के अंतर से जीती हैं। ओवैसी की पार्टी के कैंडिडेट कंचन पासवान को 7493 वोट आए। एक महीने पहले बनी पार्टी जिसके सिंबल का प्रचार-प्रसार ठीक से ना हुआ हो, उसका 37 हजार वोट जुटाना, राजद के लिए खतरे की घंटी है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

बेलागंज में भी जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अमजद ने 17 हजार से ऊपर वोट लाया जो भले जेडीयू की मनोरमा देवी की आरजेडी के विश्वनाथ यादव से जीत के अंतर से कम हो लेकिन महत्वपूर्ण है। ओवैसी की पार्टी ने यहां भी 3533 वोट काटा। जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट को दोनों सीट पर मिले वोट राजद को नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इसके उलट कहते हैं कि इमामगंज में अगर जन सुराज पार्टी नहीं लड़ती तो राजद कैंडिडेट की और भयानक हार होती। पीके ने कहा नहीं लेकिन उनका चिराग पासवान की तरफ है जिस जाति का उनका कैंडिडेट था। पीके ने बेलागंज पर कहा कि मुसलमान बूथों पर जेडीयू को वोट मिला है इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि जन सुराज ने मुस्लिम वोट काटा है।

IMG 20240904 WA0139

प्रशांत किशोर ने जन सुराज से 40 मुसलमान और 40 महिलाओं को विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट देने का ऐलान कर रखा है। उपचुनाव में मिले लगभग 10 फीसदी वोट को पीके ने बढ़ाकर 40 परसेंट तक ले जाने का टारगेट सेट किया है। जन सुराज और पीके की यहां से आगे की चढ़ाई किसी ना किसी पार्टी के वोट की कीमत पर होगी, जिसमें तेजस्वी की पार्टी सबसे आसान निशाना साबित हो सकती है। प्रशांत किशोर सभाओं में तेजस्वी और लालू पर सबसे ज्यादा बोलते हैं।

प्रशांत किशोर के राजनीति में पांव रखने से पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने राजद को सीमांचल में बढ़िया नुकसान पहुंचाया था। एआईएमआईएम ने अररिया में एक सीट तो किशनगंज और पूर्णिया में दो-दो सीट जीत ली थी। ओवैसी ने 20 कैंडिडेट उतारे थे जिसमें 14 सीमांचल में थे। उनके कैंडिडेट पांच सीट अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन जीत गए। बाद में तेजस्वी ने उनमें से चार को राजद में मिला लिया। ओवैसी के कैंडिडेच चार सीट पर चौथे और छह सीट पर चौथे नंबर पर रहे थे। रानीगंज सीट को छोड़ दें तो किसी भी सीट पर ओवैसी के कैंडिडेट ने अगर जीत नहीं दर्ज की तो हार-जीत के अंतर से नीचे रहे।

Samastipur Town Adv

माय समीकरण के नाम से मशहूर तेजस्वी के मुस्लिम-यादव वोट पर ओवैसी पहले से चोट कर रहे थे और अब प्रशांत किशोर भी अल्पसंख्यकों को रिझाने में लगे हैं। यानी राज्य की राजनीति में जो तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रहे हैं वो भी राजद के वोट पर ही आंख लगा रखे हैं। ऐसे में पहले से ही एनडीए से बार-बार पिछड़ रहे तेजस्वी के लिए 2020 के चुनाव जितना वोट शेयर लाना और सीटें बचाना एक बड़ी चुनौती होगी।

ओवैसी के बिहार में डटे रहने और प्रशांत की जन सुराज पार्टी के उभार से भाजपा और जेडीयू फिलहाल किसी परेशानी में नहीं दिख रही है। प्रशांत खुद को विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं जिसका फायदा उन्हें सीट दर सीट दोनों गठबंधनों के कैंडिडेट से नाराज वोटरों के साथ के तौर पर मिल सकता है। आगे जो हो, वो होगा, लेकिन इस समय राज्य की राजनीति में हो रहा कोई भी बदलाव तेजस्वी यादव की तेज को बढ़ाता नहीं दिख रहा है।

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150