मियां सब का मन बढ़ गया.., बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी- हमारा आदमी टुकुर-टुकुर सुनता है
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
राजद के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक बयान सामने आया है जिसको लेकर विवाद बढ़ सकता है। अब्दुल बारी ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि मियां (मुसलमान) सब का मन बढ़ा गया है।दरभंगा में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारा आदमी चौक-चौराहे पर खड़े रहते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि मियां सब का मन बढ़ गया है। कई शब्द इस्तेमाल करते हैं। जो हमारा दोस्त है, हमारी पार्टी का आदमी है वो टुकुर-टुकुर सुनते हैं और चले आते हैं।’
इसके बाद राजद नेता ने कहा, ‘जब तक आप इतिहास नहीं पढ़िएगा, जब तक आप अपने आध्यात्म को नहीं जानिएगा, जब तक आप अपने समाज को नहीं जानिएगा तब तक क्या आप ऐसे छली-कपटी से जीत पाएंगे। तो इस वजह से वोट हमारा राजकुमार। वोट है हमारा, राज है उनका। अगर हमारा वोटर है, वो कान में सुनता है और चुपचाप चला आता है तो जरूरत इस बात की है कि आप दुश्मन से ज्यादा तेज बनें।’
इससे पहले दरभंगा पहुंचने पर अब्दुल बारी सिद्दिकी का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया था। यहां उनके समर्थन में नारे लगे थे और जुलूस भी निकाला गया था। आपको बता दं कि राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक ‘विरोधी दल’ बनाया है। मुख्य सचेतक बनाए जाने पर दरभंगा में उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पार्टी कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।