रक्सौल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का नंबर बदला, 25 मार्च 2025 से नये नंबर के साथ होगी परिचालित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के मध्य परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस मार्च, 2025 से बदले हुए नंबर से परिचालित की जाएगी। 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस 03 मार्च 2025 से बदले हुए नंबर 22553 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस के नाम से परिचालित की जाएगी। वहीं 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस 06 मार्च 2025 से बदले हुए नंबर 22554 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस के नाम से परिचालित की जाएगी।