प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली नियमित ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, कई स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- रेलवे द्वारा महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 08 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में जनवरी तक प्रतीक्षा सूची है, इसको लेकर श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसके लिए समस्तीपुर मंडल की ओर से सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा सभी की व्यवस्था की गई है।
समस्तीपुर मंडल से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनो में 22563-जयनगर –उधना अंत्योदय एक्सप्रेस, 05285- जयनगर कुम्भ स्पेशल, 15231- बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, 12435-गरीब रथ, 11062- जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11034- दरभंगा पुणे एक्स, 15559- दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19484- बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12561- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12545- रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 05295- दरभंगा कुम्भ एक्सप्रेस एवं 12577 बागमती एक्स शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में जनवरी माह तक प्रतीक्षा सूची है।
इसके अलावा 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल, 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल ,05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल, 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौ ल कुंभ मेला स्पेशल, 05267/05268 मुजफ्फरपुर- झूसी- मुजफ ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल, 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल, 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा स्पेशल शामिल है।
यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष रंग-कोडेड टिकट और बारकोडेड UTS प्रणाली का संचालन, श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत यात्रा के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम हैं। रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की सतत तैनाती है।
बाइट :
भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुंभ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की है।
– विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल